कोरोना संक्रमण में ग्राम सुधार समिति ने भी मदद के लिये उठाये कदम

बरगवां।देश में फैली कोरोना महामारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है, शासन द्वारा कोरोना से बचाव हेतु कई सराहनीय प्रयास किये जा रहे है, सिंगरौली जिले में इन्ही प्रयासो के कारण आज कोई कोरोना पीडि़त व्यक्ति नही मिला है। जनता प्रशासन के साथ-साथ कई समाज सेवी संस्था कोरोना को हटाने के लिये मैदान में उतरी है जिसमें हिण्डालको महान की सी0एस0आर0 विभाग की सहयोगी ग्राम सुधार समिति द्वारा भी सिंगरौली सीधी में कार्य रही है। वही ग्राम सुधार समिति की अध्यक्षा वन्दना त्यागी के दिशा निर्देशन व संस्था के सहयोगी कार्यकर्ता सौरव देवर्दा व बीरेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में सिंगरौली जिले में कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी भूमिका अदा कि वही संस्था के कार्यकर्ता देवेश त्रिपाठी ने ग्राम ड़गा व कनई में जरुरतमंद अति गरीब व्यक्तियो को राशन वितरण किया जिसमें उन्हे जरुरी मास्क के साथ-साथ खाद्य सामग्री जैसे- चावल, दाल, अरहर, तेल, नमक, प्रगदन किया। वही संस्था का लक्ष्य आगे भी लोगो की इसी तरह से मदद की जायेगी, सहयोग करने का आवासन दिया। वही ग्राम सुधार समिति कोरोना संकट के बुरे वक्त में आम ग्रामवासियो सहित प्रदे के कई जिलो में मदद के लिये कदम बढ़ाये।

Translate »