सोनभद्र,कोरोना वायरस (कोविड19) के कारण प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 21 दिनों के लाकडाउन की घोषणा विगत 25 मार्च से लेकर आगामी 14 अप्रैल 2020 तक किया गया है।

इसी बीच कल बृहस्पतिवार को मुस्लिम समुदाय का त्यौहार शब-ए-बारात पड़ने के कारण मुस्लिम बंधु सुन्नी वक्फ बोर्ड के आवाहन पर घर पर रहकर ही इबादत करेंगे क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कब्रिस्तान पर जाने से कोरोना संक्रमण का खतरा है। मुस्लिम इलाके के गरीब परिवारों को हमीद नगर सेवादार कमेटी द्वारा सूखा राशन बाँटने की योजना बनाई गई है। ताकि किसी भी मुस्लिम परिवार को साल भर के त्योहार मनाने में कोई परेशानी न होने पाए। इस किट में चावल, आटा, आलू, प्याज, सरसों तेल, सूजी, चीनी, मोमबत्ती, अगरबत्ती, नहाने का साबुन, डालडा, रहर दाल, नमक, कपड़ा धोने का साबुन, हल्दी, मसाला, हरी मिर्च व हरी धनिया आदि सामानों का बंडल बनाकर रोज कमाने खाने वाले परिवारों में तक्सीम करने की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था आपसी कुछ लोगों के सौजन्य से की गई है। जिससे कि किसी भी परिवार को शब-ए-बारात का त्योहार मनाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। इस कार्य में किसी ने धन तो किसी ने तन-मन से मदद कर इस काम को आगे बढ़ाया। मदद करने वालों ने अपना नाम गुप्त रखने की बात कहीं हैं।
इसी बीच वार्ड 7 के सभासद व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष तौकीर खान उर्फ दानिश के प्रयास से लोकप्रिय माननीय सदर विधायक भूपेश चौबे जी ने भी 10 मोदी किट के के साथ ही अन्य जनोपयोगी सामानो की व्यवस्था भी कराई। उनका कहना था कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी भूखा ना सोने पाए पाए तथा मुस्लिम बंधुओं के शब-ए-बारात त्यौहार मनाने में किसी भी मुस्लिम भाई को खाने-पीने की कोई दिक्कत न उठानी पड़े।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal