बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी।विकास खण्ड में शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह व अटेवा के जिलाध्यक्ष राज मौर्या ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के अपील को गति देने पहुंचे बभनी शिक्षक संघ व शिक्षामित्र संघ व अनुदेशक संघ के ब्लांक अध्यक्ष से वार्ता कर कोरोना वायरस के वजह बेरोजगार हो गये गरीब मजदूर असहाय लोगों के मदद के लिए समस्त बेसिक शिक्षा परिवार बभनी से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा जिसमें सभी की सहमति बनी और सभी शैक्षिक संगठनो ने सहयोग करने व कराने हेतु कमर कसने का निर्णय लिया। मौके पर मौजूद आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद ने विभाग के मुखिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल के कोरोना वायरस के राहत कार्यों में तत्परता से लगें रहने की सराहना करते हुए सिख लेने की भी बात कही। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के सहयोग करने के निर्णय को सराहा और सभी बेसिक शिक्षा परिवार से सहयोग करने का आग्रह किया है। अटेवा जिलाध्यक्ष राज मौर्या ने इस संकट की घड़ी में सभी एक जूट होकर इस समय सहयोग करने की मांग की है। इस मौके पर शिक्षक नेता रूद्र मिश्रा, विवेकानंद शुक्ला, शिक्षक संघ के ब्लांक अध्यक्ष मु०आरीफ शिक्षामित्र संघ के ब्लांक अध्यक्ष रविन्द्र नारायण पाण्डेय, अनुदेशक संघ के ब्लांक अध्यक्ष श्यामचरण मौजूद रहें।