रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद की महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सेवी संस्था वर्तिका महिला मण्डल ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच निर्धन ग्रामीणों के लिए तीन लाख रुपए मूल्य की खाद्यान्न सामग्री खरीद कर ग्राम – जरहाँ पंचायत को सौंपी ।खाद्यान्न सामग्री ट्रक को वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा पद्मा आयंगर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इस कठिन समय में जब पूरा विश्व कोरोना वायरस के प्रकोप से त्राहिमाम कर रहा है ऐसे समय में महिलाओं का आगे आना और वायरस को मात देने के लिए संकल्पित होना बहुत महत्व रखता है ।एनटीपीसी रिहंद के वर्तिका महिला मण्डल ने सामाजिक कार्यों में पूर्व में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है । वर्तमान समय में भी महिलाओं ने COVID-19 को हराने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गए कार्यों यथा जनता कर्फ़्यू के समय ताली, थाली बजाना तथा दिया जलाना जैसे कार्यों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग लेकर महामारी से लड़ने वाले योद्धाओं का उत्साह बढ़ाया है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रश्मि चौकसे, माधवी रमेश, राजलक्ष्मी साहू, देबामित्रा सिंघाराय, सीमा श्रीवास्तव, अजीत कुमार, अरविंद कुमार शुक्ल आदि उपस्थित थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal