बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बिना मुंह ढंके झूंड बनाकर खड़े लोग।
बभनी। जहां एक ओर विश्व भर में फैली कोरोना महामारी को लेकर सरकार के द्वारा लाकडाऊन लगाकर लोगों की हर संभव मदद करते हुए घर में रहने की बार-बार अपील कर रही है आपातकालीन स्थिति में बैंक मेडिकल स्टोर व क्षेत्र में चिन्हित राशन की दुकानों को यह कहते हुए समयानुसार खुलवा रही है कि भींड़ इकट्ठा न करें सोशल डिस्टेंस बनाकर एक मीटर की दूरी पर खड़े होकर अपना काम कर घर चले जाएं और इस बात को लेकर प्रशासन के द्वारा भी हर जगह की निगरानी रखी जा रही है वहीं आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बभनी में पचासों लोग एक जगह पर झूंड बनाकर खड़े थे जहां मास्क या कपड़े से मुंह ढंकने के बजाय लोग ऐसे ही भींड़ लगाकर खड़े थे। जबकि बैंकों पर प्रशासन की भी ड्युटी लगाई जाती है इसके बावजूद सोशल डिस्टेंस का पालन न करते हुए मजाक बनाया गया।