सोनभद्र। भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने आज भारतीय जनता पार्टी का 40 वां स्थापना दिवस अपने आवास पर पार्टी का ध्वजारोहण कर डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने कहा कि समस्त जनपद वासियों से यह अपील है कि आप लोग लाक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहें और कोरोना जैसी महामारी को देश से भगाने में प्रधानमंत्री का सहयोग करें।

साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग अपने अपने घरों में पार्टी का स्थापना दिवस मनाते हुए ध्वजारोहण कर पुष्प अर्पित करें।

किसी को बाहर निकलने की कोई जरूरत नहीं है लाख डाउन का पालन करें।वही भाजपा के वरिष्ठ नेता उमाकांत मिश्रा ,कॄष्ण मुरारी गुप्ता,धर्मवीर तिवारी,नगर पालिकाध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल,शंभु नारायण समेत तमाम लोगों ने भी पार्टी का स्थापना दिवस अपने आवास पर मनाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal