सोनभद्र।देश भर में कोरोना महामारी को लेकर उद्भव सेवा समिति सोनभद्र द्वारा सन्तकिनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ठहराए गए नागरिकों को लंच पैकेट वितरण किया गया है।
आज रविवार को उद्भव सेवा समिति द्वारा लोढी स्थित सन्त कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोढ़ी में संस्था के अध्यक्ष राजेश जायसवाल द्वारा किया गया वितरण उनके साथ सहयोग में संस्था के सदस्य अरविन्द पाण्डेय,अनिल सोनी,संजय जैन,गोविंद केशरी,नरेश केशरी,द्वारा उपस्थित होकर विद्यालय परिषद में स्वछतापूर्वक जगह जगह ठहरे हुए नागरिकों को सतर्कता पूर्वक ग्लब्स व मास्क लगाकर एक मीटर की दूरी का ध्यान देते हुए संस्था द्वारा दिया गया खाने पीने का पैकेट।संस्था द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा ऐसे ही लगातार सेवा कहि भी कोई भी स्थान पर दिया जाएगा हमारा संस्था सदैव ततपर्य हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal