घर के बाहर का बत्ती जलेगा सिर्फ घर के अन्दर का ही बत्ती बुझाए
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर थनाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने थाना क्षेत्र के जनता से अपील किया है की आज रात 9 बजे 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती, मोबाइल का टार्च अपने अपने दरवाजे बालकनी में ही जलाए उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना तोड़े इस दौरान 9 मिनट तक सर्फ दीया,मोमबत्ती,मोबाइल का टार्च ही जलाना है अतिशबाजी किसी भी दशा में नही होगा कहा कि सरोजनीक स्थानों की बत्ती नही बन्द होगी घर के दरवाजे बालकनी की बत्ती जलेगी अतिशबाजी करते कोई ब्यक्ति पकड़ाता है तो उसके खिलाप कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal