समर जायसवाल –

कुछ भी हो जाए पर इरादें नेक रखों,
दूसरों की मदद के लिए दिल में प्रेम रखों.

आज दिनांक 4 अप्रैल को रजा मुस्लिम महासभा के जानिब से नगर पंचायत दुद्धी के वार्ड नंबर 11 में बेसहारा और जरूरतमंदों को खाने का सामान चावल, दाल,आटा, आलू, नमक, तेल, मसाला,और साबुन का वितरण तहसीलदार महोदय दुद्धी विष्णु अग्रहरी पत्रकार “दैनिक जागरण” सरफराज मसीह दुद्धी के हाथों किया गया| कोविड-19 महामारी के वजह से 21 दिनों के लॉक डाउन होने के कारण लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट आन पड़ा है इस मौके पर रजा मुस्लिम महासभा के सरपरस्त फतेह मोहम्मद खान ने कहा कि यह कदम रजा मुस्लिम महासभा का एक छोटा सा प्रयास है जरूरतमंदों के मदद के लिए समाज के हर सक्षम व्यक्ति को आगे आना चाहिए और इस तरह के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए राशन का सामान पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल आए लोगों ने दिल से दुआएं दी इस मौके पर रजा मुस्लिम महासभा के जनाब सलीमुल्लाह खान मोहम्मद शाहिद एजाजुल हुदा रिजवान अहमद सभासद प्रतिनिधि, शाहनवाज खान “सोनू” मुख्तार अंसारी “भुट्टो” बबलू वेल्डर मोहम्मद मुर्तुजा मेराज अहमद आदि लोग उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal