रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र )डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी,रिहन्दनगर में सीबीएसई एवं डीएवी प्रबंधन के निर्देशों का अक्षरशः पालन हो रहा है।कोरोना महामारी के लाकडाउन की स्थिति में भी बच्चों की पढ़ाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने बताया कि डीएवी प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री पूनम सूरी जी, निदेशक वी सिंह, क्षेत्रिय अधिकारी ए के सिंह के निर्देशानुसार कक्षा एक से बारह तक की सभी कक्षाओं को विभिन्न तकनीकों की सहायता से संचालित किया जा रहा है। सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बच्चों को घर पर रहकर हीं गूगल क्लासरूम एवं वाट्सप की मदद से अपनी समय सारणी के अनुसार नौ बजे से पांच बजे तक पढ़ा रहे हैं। इन तकनीकों के माध्यम से बच्चों की पाठ्यक्रम से संबंधित सभी शंकाओं का समाधान किया जा रहा है। साथ हीं बच्चों को कोरोना से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी जा रही है। प्राचार्य राजकुमार स्वयं इस आन-लाइन टीचिंग व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं। इसमें वरिष्ठ शिक्षक विजय तिवारी विशेष योगदान दे रहे हैं। इस आन-लाइन टीचिंग में बच्चे बहुत उत्सुकता से प्रतिभाग कर रहे हैं और अभिभावकों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।