सोनभद्र।राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के घोरावल रोड पर रहने वाले धैकार जाति के लोगों को आसरा व आवास आवंटन और यहां से हटाने की कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर पीओ डूडा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उपस्थित रहे।
बताते चले कि यह धैकार जाति के दर्जनों परिवार के सैकड़ो लोग वर्षों से राबर्ट्सगंज में घोरावल मार्ग रहते चले है,जिनको हटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जाते रहे है लेकिन उचित जगह ना मिलने के कारण इन लोगो को हटाया नही जा सका।
अब देखना है कि जिला प्रशासन इनको हटाने में कितना सफल होता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal