डाला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला आंदोलन प्रमुख दीपू शर्मा ने शनिवार को प्रधानमंत्री के आवाहन पर गरीबों और किसानों को मोमबत्ती बांट कर उनके संदेश को घर-घर पहुंचाया।साथ ही नॉवेल कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय एवं सावधानियों के बारे में भी आम जनता को अवगत कराया।

श्री शर्मा ने ग्रामवासियों को बताया कि 5 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे अपने घर की सभी लाइटों को बंद करके 9 मिनट तक मोमबत्ती या दिया जलाकर घर के दरवाजे के पास खड़े रहेंगे और इस महामारी से बचने के लिए हम भारत सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।हम सभी को मिलकर के यह लड़ाई लड़नी होगी।देशहित में नारे भी दिये गये जिसमें मुख्यत: नारा कोरोना को भगाना है देश को जिताना है का उद्घोषक कर सर्घष कर रही सरकारों का मनोबल बढ़ाया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal