
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र):कोरोना संकट से घिरे क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए समाज का कई वर्ग भी सामने आकर अन्नपूर्णा बैंक योजना एवं आर्थिक रूप से लोगों को सहयोग कर रहा है l क्षेत्र में कार्य कर रही पर्यावरण संरक्षण एवं जन कल्याण संघ के सदस्यों ने बुधवार की देर सायं प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव को अन्नपूर्णा बैंक हेतु खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया l संघ के अध्यक्ष उत्कर्ष धर द्विवेदी एवं संयोजक जयदीप तिवारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक को आपदा में गरीबों के 2 जून भोजन हेतु संघ की तरफ से जुटाए गए खाद्यान्न को उपलब्ध कराया गया।बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के आह्वान पर जरहा क्षेत्र के 100 से ज्यादा शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर एस पी सहाय को चावल ,दाल ,तेल ,नमक , आलू आदि खाद्यान्न से भरे राहत पैकेट सौपे गए l आपदा की इस घड़ी में समूचे क्षेत्र के लोग जन सहयोग के लिए पूरी तरह से समर्पित नजर आ रहे हैं l समर्थवान व्यक्तियों में सहयोग की होड़ लगी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal