सोनभद्र।सदर कोतवाली रावर्टसगंज क्षेत्र के लोढी गांव में स्थित संत कीनाराम महाविद्यालय में करोना वायरस की वजह से जिला प्रशासन की तरफ से लगभग 500 लोगों को रखा गया है ।जिनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि आज सुबह लगभग 06:00 बजे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और लगभग 80 की संख्या में लोग गेट पर आ गए ।गेट पर मौजूद पुलिस के जवानों ने सभी को रोकने की पूरी कोशिश की वही पुलिस के जवानों की संख्या कम होने के कारण सभी लोग मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस से उलझ गए और बहस करने लगे सभी लोग सुर में सुर मिलाते हुए गेट के बाहर निकल कर भागने लगेजिसको रोकने के लिए पुलिस के लोग उनके पीछे भागने की कोशिश करने लगे लेकिन उनकी संख्या ज्यादा होने के कारण भागने में सफल रहे। वहीं पुलिस के जवानों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम व सदर कोतवाली पुलिस स्पेक्टर मिथिलेश मिश्रा को दी। श्री मिश्रा अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए फोर्स के साथ मौके पर जा पहुंचे जानकारी के अनुसार पता चला है कि कुछ लोगों को टोल प्लाजा से और कुछ लोगों को लोढी गांव से पकड़ कर वापस लाया गया है। वही सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारीएस राज लिगंम,पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी जमुना धर चौहान, ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और भरोसा दिलाया कि उनके साथ मानवीय व्यवहार ही होगा किसी प्रकार की समस्या होने पर सुचना से तत्काल अवगत कराएं।