डाला ।कोरोना महामरी की वजह से स्थानीय राशन दुकानों पर बुधवार की सुबह आठ बजे खाद्यान्न बांटा गया

। कोरोना महामारी बचने की लिए राशन दुकानदार शिवप्रकाश द्वारा तकनीक का इस्तेमाल करके खाद्यान्न बोरे मे भरने की तरीका को हर लोगो ने सराहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी से बचने के लिए जिला प्रशासन के आदेश पर हर माह की पांच तारीख को बटने वाला राशन एक तारीख से बटना चालु हो गया, जिसमें सभी अन्त्योदय लाभार्थियों जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी के आदेश पर नि:शुल्क वितरण किया गया।सभी दुकानो पर बितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए दूर दूर खडा कराया गया था, मशीन मे अंगूठा लगने के पूर्व ग्रामीण दुकान शिवप्रकाश पर साबुन से हाथ धुलाया गया और प्राय धुलने के लिए भी जागरूक किया गया।संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए डाला निवासी शिवप्रकाश की ग्रामीण राशन दुकान पर गल्ला देने के लिए सोशल डिस्टेंस को मेटंन करते हुए तकनीक का इस्तेमाल करके एक लोहे की चादर से कुप्पी बनाकर पाइप के सहारे सीधे बोरी में गिराया जा रहा है। खाद्यान बितरण आज केवल अंत्योदय कार्ड धारको को ही देना था परन्तु राशन बितरण की सूचना होते ही अन्य कार्ड धारक भी पहुच गए थे जिन्हे नोडल अधिकारी व दुकानदारों द्वारा वापस कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal