श्रमिको को सैनिटाइजर से उनके हाथों को सैनिटाइज करा कर लंच पैकेट वितरित किया।

सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) ।लॉक डाउन के सातवे दिन बुलंद शहर से रोड वेज की कई बसों से झारखण्ड को जाने के लिए मजदूर जनपद सोनभद्र बॉर्डर (सुकृत चलवा) पर पहुंचे जो जनपद सोनभद्र और मिर्जापुर का बॉर्डर है जिससे सील कर दिया गया है जिला प्रशासन की तरफ से वहीं भूखे प्यासे सैकड़ों लोगो को आमडीह ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार सिंह मौर्य, दिनेश तिवारी,अजीत मौर्य, सुजीत मौर्य आजकल दर्जनों लोगों ने सभी लोगों को सैनिटाइजर से उनके हाथों को सैनिटाइज करा कर लंच पैकेट वितरित किया।

Translate »