बभनी/ सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।आज जब पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ रहा है, इस विषम एवं चुनौती पूर्ण समय में जिले के साथ-साथ बभनी थाना पुलिस द्वारा भी ‘मानवीय संवेदना के साथ राष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था करने के हेतु सुनिश्चित करने व देश को कोरोना मुक्त करने के उद्देश्य से अनवरत प्रयत्नशील है।
वही प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा के अगुवाई में बभनी पुलिस भी लाकडाउन का पालन कराने हेतु लगातार क्षेत्र का चक्रमण कर रही है वही लाकडाउन को सफल बनाने हेतु क्षेत्र की जनता भी घरों में रहकर प्रशासन का साथ दे रही है।
इस बीच लॉकडाउन के दौरान थाना बभनी भी असहाय एवं गरीबों की मदद के लिए लगातार प्रयास कर रहा है l साथ ही क्षेत्र के धन सम्पन्न जनता भी इस मुहिम में हर सम्भव सहयोग कर रही है l
आपको बताते चले कि आज बभनी पुलिस द्वारा पब्लिक पुलिस अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से अत्यंत निर्धन एवं असहाय लोगों को निःशुल्क खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम बचरा, बिछियारी,घसियाटोला व बभनी में बभनी थाना पुलिस द्वारा गरीब असहाय बुजुर्गों,बच्चों, महिलाओं एवं जरूरतमंदों को चावल ,आटा,दाल ,आलू, तेल ,नमक एवं आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
साथ ही साथ लोगों सें लाकडाउन का पालन करने के अपील के साथ-साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और बाहर से आए लोगों से ऐतिहात बरतने के लिए भी कहा गया।
खाद्य सामग्री पाते ही लोगों के चेहरे पर मन्द मुस्कान खिल उठी।