चोपन और डाला में असहायों को कराया भोजन
डाला। जनपद में लॉक डाउन के तहत वीरान पड़े डाला और चोपन में बीती रात असहायों को राज्य वन्य जीव बोर्ड के सदस्य की अगुवाई में भोजन कराया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में नगर में मंदिर व बस स्टैंड के आसपास के इलाके में लोग भूखे ही सोने को विवश थे।कुछ बाहरी जनपदों से आ रहे राहगीर भी भूखे पेट ही आगे का सफर तय कर रहे हैं, लेकिन राज्य वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह गौड़ की अगुवाई में राहगीरों व असहायों को भोजन कराया गया।
भोजन पाकर असहायों के चेहरे खिल उठे।इस दौरान बोर्ड के सदस्य श्री गौड़ ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने स्तर से प्रयास करना चाहिए।कोरोना वायरस के संक्रमण से दूर रहकर मानवता की दृष्टि से लोगों का सहयोग बहुत ही आवश्यक है।उन्होंने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में सबको एक साथ मिलजुल कर सरकार द्वारा लॉक डाउन का पालन करना चाहिए।जिससे इस बीमारी से देश को बचाया जा सके।उन्होंने कहा कि इसका बेहतर उपाय बचाव ही है।कहा कि दिन में 4 से 5 बार हाथ धोने के साथ ही किसी के भी सर्दी, खांसी या बुखार होने को लेकर बचाव के रास्ते अपनाए जा सकते हैं।उन्होंने हर स्तर से लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की अपील की।कहा कि जिस प्रकार जंगल में आग लगने पर बिल में घुसा चूहा ही बच पाता है, ठीक उसी प्रकार हम अपने घरों में रहकर खुद की और देश की रक्षा कर सकते हैं।इस मौके पर सहयोगी अमित अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष चोपन सुनिल सिंह, धर्मेश जैन, प्रवीण शुक्ल, अकुर जायसवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।