पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत मिलने वाले राशन से थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र द्वारा स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों में जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने बताया कि पुलिस गांव के ग्राम प्रधानों व चौकीदारो से पता लगा रही है गांव में वास्तविक ऐसे कौन-कौन परिवार है जिनके पास राशन नही है ऐसे परिवारों को पुलिस घर घर जा कर राहत सामग्री उपलब्ध करा रही है
थानाध्यक्ष ने पुलिस पब्लिक अनपूर्णा बैंक में थाना क्षेत्र के समस्त संभ्रांत नागरिकों व समाजसेवियों से अपील किया है जो आप अन्नपूर्णा बैंक में राशन,सब्जी ,तेल दान दे आपके सुविधा के लिये इस मोबाइल नम्बर 9454404302 पर फोन कर दान कर सकते है आपको थाने आने की जरूरत नही है आप फोन कर दे पुलिस राशन लेने पहुच जाएगी अनपूर्ण बैक को मिले दान का पुलिस पैकेट बना कर गरीब, असहाय,जरूरतमंद लोगों तक राशन उपलब्ध करा रही है आपका यह एक छोटा सा दान कितने परिवार को जिंगदी दे रहा है कहा कि थाना क्षेत्र में कोई भूखा न सोये इसके लिये पुलिस लगातार प्रयासरत है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal