पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर थाना के स्थानीय कस्बा के दो युवक और कोन क्षेत्र के तीन युवकों ने नोयडा में कोरोना के खौफ से घर आने के लिए 60 हज़ार रुपये खर्च कर दिए बाजूद उन्हे 16 किमी पैदल चलना पड़ा
सोमवार को सत्यम,मनोज म्योरपुर, और राकेश जितेंद्र ,सुनील कोन थाना क्षेत्र घर पहुँच गए।लेकिन उन्हें इसके लिए इतनी कीमत चुकानी पड़ी की उतने में हवाई जहाज से दो चक्कर लगा सकते थे।सत्यम ने बताया कि जिस कम्पनी में काम करते थे वहां कहा गया कि अब तीन चार माह काम नही मिलेगा।हम लोग कमरे में रहते हुए ऊब गए ।एक युवक से बात हुई तो वह 60 हज़ार में रेनुकूट तक छोड़ने को तैयार हुआ रविवार को भोर में चल कर सोमवार की दोपहर हम लोग रेनुकूट पहुँच गए।हम लोगो को 16 किमी आगे म्योरपुर और कोन के साथियों को टेलबुड़वा से 32 किमी दूर जाना था ।पर एम्बुलेंस वाला तैयार नही हुआ। तो हम म्योरपुर के दो साथी पैदल ही घर आ गए।युवको ने बताया कि हम लोग नोयडा में ही जांच करा कर आये है ।जिला प्रशासन चाहेगी तो यहां भी जांच करा लेंगे।बतया की नोयडा गाजियाबाद में अभी भी हज़ारो युवक घर जाने के लिए परेशान है।बहुत लोग ऐसे है जिनके पास पैसे नही है