*दो रोडवेज बस से आये छात्र व कामगार
कोन/सोनभद्र-वैश्विक वायरस कोरोना भले ही जनपद से अछूता है लेकिन देश के प्रधानमंत्री के आदेश को पालन करने के लिए क्षेत्र के लोगो ने लॉक डाउन का पालन कर रहे है और लोगो को शारीरिक दूरी का भी पाठ पढ़ा रहे है वही क्षेत्र में झारखंड बार्डर नजदीक होने के कारण हजारो की संख्या में बाहरी मजदूर,कामगार,छात्र का आने का क्रम जारी है वही सोमवार की सुबह दो रोडवेज बस में भर कर सवारी कोन बस स्टैंड पर उतार कर चली गयी वही सवारी दीपक,मृत्यंजय,अभिषेक आदि पर पूछने पर पता चला कि हमलोग दिल्ली से सोनभद्र पहुचे तो रात्रि में वहाँ रोडवेज स्टेशन पर रोक दिया गया और सुबह सभी यात्रियों का चेकप हुआ तब बस रवाना किया गया वही क्षेत्र में बाहर से अचानक लोगो की आवाजाही से निवास कर रहे लोग भयभीत है वही यात्रियों ने बताया कि हमलोग के पास पैसा भी खत्म है और कोई उधार भी नही दे रहा है जिससे बहुत यात्रियों भूखे अपने घर तक पहुँचने को मजबूर हो रहे है वही जिन यात्रियों को झारखण्ड जाना था उनके पास कोन से आगे जाने के लिए कोई साधन नही होने के कारण पैदल ही जाना पड़ा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal