कमाने गए युवकों को जनपद में लौटने पर कराया गया परीक्षण

सोनभद्र।कोरोना जैसी विश्वव्यापी संकट से बचने के लिए जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन के लिए लॉक डाउन लागू कर दिया गया है, तो वहीं जनपद सोनभद्र के विभिन्न क्षेत्रों से कमाने के लिए बाहर गए बेरोजगारों का जत्था प्रतिदिन जनपद सोनभद्र में प्रवेश कर रहा है। बाहर से आने वाले लोगों का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग से कराया जाना है। जिसके लिए सोनभद्र के अधिकारियों द्वारा चिकित्सकों की टीम भी गठित कर दी गई है।

इसी के मद्देनजर आज जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नरोखर के ग्राम प्रधान द्वारा चतरा विकासखंड के सीएससी प्रभारी को सूचना दी गई कि गांव में 44 लोग बाहर से आए हुए हैं। सूचना मिलते ही चिकित्सा प्रभारी द्वारा चिकित्सकों की टीम परीक्षण के लिए भेज दी गई। इस दौरान वहां पर 44 लोगों का परीक्षण किया गया जिसमें एक व्यक्ति सर्दी खांसी जुकाम से पीड़ित मिला। जिनके कंधे पर परीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है उनके लिए चिकित्सा विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का कोई सुरक्षा कवच प्रदान नहीं किया गया है।

जनपद सोनभद्र के आज नक्सल प्रभावित क्षेत्र चतरा विकासखंड के नरोखार गांव से करीब 44 व्यक्ति काम करने के लिए बाहर गए हुए थे। जैसे ही वे गांव में पहुंचे की ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान विमलेश सिंह द्वारा चतरा के चिकित्सा प्रभारी रोहित सिंह को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही चिकित्सा प्रभारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरबीएफ के मोबाइल टीम को मौके पर परीक्षण कराया गया। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस टीम को चिकित्सा विभाग द्वारा जांच के लिए लगाया गया है उसके पास ही सुरक्षा कवच की कोई सामग्री नहीं है जिसमें मास्क सैनिटाइजर सहित अन्य सुरक्षा की सामग्री चिकित्सकों के पास होनी चाहिए लेकिन चिकित्सा विभाग द्वारा इसकी कोई प्रबंध नहीं किया गया है।

चतरा विकासखंड के नर ओखर गांव में जांच करने के लिए पहुंचे चिकित्सकों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा हम लोगों को सूचना मिली कि गांव में 44 लोग बाहर से कमा कर आए हुए हैं और इनकी जांच कराई जानी चाहिए। सूचना मिलते ही चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंचकर सभी का परीक्षण किसने एक व्यक्ति सर्दी जुखाम से पीड़ित मिला जिसे वायरल फीवर है। उसे दवा दे दी गई है साथ में किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो उसे एक नंबर दिया गया है जिस पर वह तत्काल सूचित करें उसे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

बताया जा रहा है कि आप लोग देश के प्रधानमंत्री के फैसले का सपोर्ट करें और घर से बाहर निकले गांव में साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है

Translate »