दुद्धी में समाजसेवियों , संगठन व पुलिसकर्मियों के द्वारा जनहित में किया गया निःशुल्क भोजन की व्यवस्था

समर जायसवाल –

दुद्धी – इन दिनों जहाँ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है । जिसके मद्देनजर दुद्धी नगर पंचायत के वर्तमान चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी के द्वारा टॉउन क्लब मैदान पर आज से लॉकडाउन के खत्म होने तक भूखे व असहाय व गरीब लोगों के लिए जनहित में निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है । उन्होंने बताया कि दुद्धी टाउन क्लब मैदान पर आज से लेकर लॉकडाउन के खत्म होने तक भोजन की व्यवस्था जनहित में किया हूं और भी किसी प्रकार के सहयोग के लिए फोन कर सूचना दे सकते है।

वही पूर्व चेयरमैन कमल कुमार कानू के द्वारा भी जनहित में भोजन बनवाकर बाहर से काम कर वापस लौट रहे लोगों व राहगीरों सहित दुद्धी क्षेत्र के वे लोग जो किसी कारण वश भूखे है या भोजन उपलब्ध नही हो पा रहा है तो उसके दृष्टिगत भोजन की व्यवस्था कराई गई है और लोगों को जगह जगह जा कर भोजन कराया भी गया।वही दुद्धी कोतवाली पुलिसकर्मियों ने भी कई जगहों पर चक्रमण कर भूखे लोगों को लंच पैकेट वितरण किया।

वहीं विद्यार्थी परिषद दुद्धी के कार्यकर्ताओं ने भी आपसी सहयोग से रेल के पटरियो के रास्ते अपने घर को जाने वाले दो दर्जनो से भी अधिक मजदूरो को खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराई। जिसकी दुद्धी क्षेत्र के प्रबुद्ध सहित अन्य लोगों ने इन सभी समाज सेवियों के द्वारा किए गए इस तरह के सराहनीय कार्य के लिए उपरोक्त समाजसेवियों की भूरी भूरी प्रशंसा की है और जीवन मे हमेशा आगे बढ़ने की मंगलकामना भी की है।

Translate »