चौदह मुसहर परिवार को लाक-डाऊन भर भोजन की व्यवस्था का चौकी ईचार्ज सरईगाढ लिया संकल्प

सोनभद्र।क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गाव गोटीबांध में शनिवार को भ्रमण के लिऐ निकले प्रमोद यादव चौकी प्रभारी सरईगाढ अपने हमराही कांस्टेबल प्रमोद सिंह के साथ तो देखा की गांव में 14 मूसहरों के घरों में दो दिन से खाना तो दूर चुल्हा तक नहीं जला है पूछने पर वनवासियों ने बताया

की दूसरे के खेत में लगे हरा चना को खाकर हम लोग पङे है तो तुरंत पुलिस ने दरिया दिल्ली दिखेते हुऐ चौदहो मूसहर परिवार के मुखिया सुक्खू पुत्र देना टिकिया पुत्र रामसखी भूरा पुत्र अमेरिका डोली पुत्र जुलाई इमरती देवी पत्नी स्वर्गीय धनी तेतरी पत्नी दीना इंद्रावती पत्नी रामसखी बी फनी पत्नी राम लगन कलावती पत्नी ज्वाला राजकुमारी पत्नी राजकुमार सीता पत्नी सुक्खू त्रिलोचन पुत्र बेचन को 5 किलो आटा 2 किलो चावल 2 किलो आलू आधा किलो अरहर की दाल व ढाई सौ ग्राम सरसों का तेल और आधा किलो नमक का पैकेट इन सभी खाद्य सामाग्री को प्रमोद यादव ने क्रमशः चौदहो परिवारों को दिऐ और बना खाकर घर में रहने की नसीहत भी दिऐ जो काविल-ए-तारिफ रहा है

दो दिन से भूखे परिवार को जब खाद्यान्न पुलिस के द्वारा मिला तो वनवासी परिवारों के चेहरे खिल उठे और पुलिस को खूब दुआ दिऐ जिसकी क्षेत्र में चर्चा-ए-खास बनी है !

इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्रमोद यादव चौकी प्रभारी सरईगाढ ने कहां कि इन चौदह परिवारों को जो खाद्य सामग्री मुहैया करायी गयी है उसमें हमारे सहित चौकी के समस्त स्टाफों ने आर्थिक सहयोग किया है और मैं ऐ संकल्प लिया हूँ जब तक कोरोना वायरस के फैलने के गति को रोकने के लिऐ लाग-डाऊन क्षेत्र में लगा रहेगा तब तक मैं इन परिवारों के लिऐ खाद्य सामग्री मुहैया करूँगा !!

संकट के इस घङी में अंतिम व्यक्ति तक पहुँच कर एक नेक दरियादिली दिखाकर प्रमोद यादव ने खाखी वर्दी का नाम रोशन किया है !

Translate »