ग्रामों में तत्काल प्रभाव से चार-चार राशन के दुकानदारों को चयनित करते हुए दुकानदारों को आवागमन के लिए अधिकृत पास भी जारी

सोनभद्र/दिनांक 28 मार्च, 2020।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से महामारी नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकने सम्बन्धी पूर्व से जारी लॉक डाउन की वजह से उत्पन्न आवश्यक सेवाओं को जनता तक पहुंचाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी ग्रामों में तत्काल प्रभाव से चार-चार राशन के दुकानदारों को चयनित करते हुए दुकानदारों को शहर से सामानों को लाने व आवागमन के लिए अधिकृत पास भी जारी कर दिया गया है। गांव इलाकों के दुकानदार अपनी दुकान खोल लिये हैं और थोक विक्रेताओं से सामान को खरीदने के लिए अधिकृत कर दिये गये हैं। जरूरत के मुताबिक अगर किसी गांव में किसी अतिरिक्त दुकान के पास की जरूरत हो तो वे अपने ग्राम स्तरीय अधिकारी यानी सचिव या सहायक विकास अधिकारी से सम्पर्क करके अतिरिक्त दुकान भी बढ़वाकर सकते हैं। उन्होंने बताया कि गांव/देहात के राशन की दुकानों का पास मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से जारी किया गया है। गांव/देहात के फल/सब्जी के बिक्री व खरीद के लिए सम्बन्धित तहसील स्तरों पर स्थापित किसी उत्पादन मण्डी समिति से पास जारी किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो किसान सब्जी/फल व अन्य राशन सम्बन्धी खाने के अनाजों का उत्पादन करते हैं, वे अपना उत्पाद अपने सम्बन्धित कृषि उत्पादन मण्डी समिति में लाकर बेचे और उत्पादित सामानों को मण्डी में बेचने के लिए मण्डी समिति से पास प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिले में खाने/भोजन की भी होम डिलेवरी अनुमन्य है, जो रेस्टोरेन्ट एवं होटल, खाना/भोजन की होम डिलेवरी करना चाहते हैं, वे परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण/मुख्य विकास अधिकारी से सम्पर्क कर पास प्राप्त कर सकते हैं या कन्ट्रोल रूम पर काल करके पूरी व्यवस्था की जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि थोक विक्रेता दुकान खोलने के लिए भी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक से सम्पर्क कर बिना देर किये पास प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि महामारी नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने व आवश्यक सेवाओं की व्यवस्था करने सम्बन्धी जिले स्तर पर कन्ट्रोल रूम नम्बर- 05444-222384, वाट्सअप नम्बर-8440127444 क्रियाशील है। इसके अलावा देहात इलाके के लाईसेंस के लिए परियोजना निदेशक के मोबाइल नम्बर-94544465132 व मुख्य विकास अधिकारी के स्टेनो अरूण श्रीवास्तव के मोबाइल नम्बर-9450310961 पर सम्पर्क कर सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ले सकते हैं।

Translate »