थाना क्षेत्र शाहगंज मे पत्रकार ने दी “पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक” को सहयोग

सोनभद्र- वैश्विक कोरोना वाईरस महामारी की वजह से लाकडाउन के बीच पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने समस्त जनपदवासियो से विडियों जारी कर अपील किया कि कामकाज ठप हो जाने के कारण यूपी के अलग-अलग जगहों में दिहाड़ी मजदूर, गरीब, बेबस लोगों के लिए “पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक” बनाया गया है जिसके माध्यम से भुखे लोगों को दो जून की रोटी का इंतजाम हो सके और विकट स्थिति में असहाय लोगों की सहायता हो सके। पहल करते हुए पत्रकार सर्वेश श्रीवास्तव शाहगंज के द्वारा 25 किलो चावल व 25 किलो आलू देने की सूचना थानाध्यक्ष भुनेश्वर पांडेय को दी गई। इसके साथ ही संभ्रांत लोगों से अपील की कि संकट के समय थोड़ा-थोड़ा सहयोग कर पुलिस प्रशासन के मनोबल को बढाने व गरिबों को सूखा राशन उपलब्ध कराने में सहयोग करें।

Translate »