बभनी के शिक्षामित्र दम्पति के सहयोग के पश्चात पूरे जनपद के शिक्षामित्रों ने किया सहयोग

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)सभी शिक्षामित्रों ने अपने मानदेय धनराशि में से 1 दिन का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने हेतु सहमति जताईअधिकारियों, कर्मचारियो,व राजनेताओं सहित जनपद वासियों ने भी शिक्षामित्रों के सहयोग की सराहना की है बभनी।कोरोना वायरस से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर बचाव व उपचार हेतु व्यापक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है जिसमें सहयोग हेतु धनराशि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बभनी में नियुक्त शिक्षामित्र शिक्षामित्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्षअफजल अहमद व उनकी पत्नी मोमिना खातून द्वारा एक-एक माह के मानदेय में से 11-11दिनो का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के निर्णय के बाद जिला कार्यकारिणी व ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लेते हुए जनपद के समस्त शिक्षामित्रों से अपील करते हुए सहमति के पश्चात आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर जनपद के समस्त शिक्षामित्रों के एक दिन का मानदेय काटकर मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजने का निवेदन किया है। जो रकम लगभग सात लाख एक्यावन हजार होगी। जिसकी जितनी सराहना की जाये कम है। अल्प मानदेय भोगी ‌शिक्षामित्रों ने बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है जिसकी सराहना अधिकारीयों, कर्मचारियों के साथ-साथ राजनेताओं व जनता ने भी किया है।
साथ ही आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लांक अध्यक्ष रवींद्र नारायण पाण्डेय व महिला ब्लाॅक अध्यक्ष सरिता शर्मा, महामंत्री चन्द्र शेखर पाण्डेय,उपाध्यक्ष सुजित पाण्डेय, मिडिया प्रभारी चन्द्रसेन पाण्डेय, कोषाध्यक्ष शम्भू प्रसाद, संगठन मंत्री शकीर अख्तर सहित ब्लाक व जनपद के सभी पदाधिकारियों ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव में चलाये जा रहें मुहिम में सहयोग करने की अपील भी किया गया।

Translate »