बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
धनवार और मुनगाडीह में चार-चार सिंचाई कूप छः साल पहले खोदकर छः सात लाख भुगतान कर काम बंद

बभनी।उप्र कांग्रेस के पूर्व सदस्य वीके मिश्रा ने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि रन्दह ग्राम पंचायत के दो दर्जन ग्रामीणों ने दो माह पूर्व जनवरी में जिलाधिकारी के पोर्टल पर शिकायत किया कि हमारे गांव में सिर्फ कागज पर खेत तालाब और कुंआ बनाकर पैसे निकाल लिया गया है जिसपर खंड विकास अधिकारी बभनी श्रवण कुमार राय ने एडीओ एजी

अशोक कुमार पांडेय को मौके पर जाकर तुरंत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए लिखा और एजी पांडेय मौके पर जाकर जांच-पड़ताल करते हुए एडिओ एजी अशोक कुमार पांडेय ने सब कुछ नियमानुसार कार्य हुआ पाया और अपनी रिपोर्ट चौदह फरवरी को खंड विकास अधिकारी को प्रेषित कर दिया।इस तरह की रिपोर्ट देख फिर जब ग्रामीणों ने पोर्टल पर शिकायत करते हुए उसकी प्रतिलिपि मुझे देते हुए जांच कराने की मांग किया गया तो हमने श्रमायुक्त नरेगा तेजभान सिंह से जांच करने का निवेदन करते पूरी जानकारी वीडियो बभनी को अवगत कराया कि बभनी ब्लाक का एक एक कर्मचारी अपनी-अपनी नौकरी ताक पर रखकर कार्य कर रहा है वह चाहे सेक्रेटरी,जेई, तकनिकी सहायक,या कोई भी एडिओ हो । कोंगा,बैना धनवार,मुनगाडीह,चैनपुर पोखरा आदि गांवों से सैकड़ों शिकायत कर्त्ताओं ने मुझे गांव गांव ले जाकर मौका मुआयना करवाते हुए फर्जी कार्य व फर्जी जांच रिपोर्ट दिखाते हुए ग्रामीणों द्वारा मुझे उपलब्ध करवाई गई थी उन सभी साक्ष्यों जानकारियों को जो मेरे पास मौजूद थी मैंने बीडिओ के संज्ञान में लाते हुए तत्काल तेजभान सिंह जी से जांच करने का अनुरोध किया।मेरे अनुरोध पर दोनों अधिकारियों ने 18 मार्च को रन्दह जाकर मौका मुआयना करते दूध का दूध पानी का पानी करते हुए फर्जीवाड़ा पकड़ा। इससे न केवल फर्जी करने वाले बेनकाब हुए बल्कि पैसे ले-लेकर फर्जी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले एडिओ एजी भी बेनकाब हुए हैं जो पैसे ले-लेकर हमेशा विभिन्न गांवों की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए खंड विकास अधिकारी और विभाग को धोखा देने का काम करते रहे हैं। श्री वीके मिश्रा ने उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है कि न केवल पंचायत मित्र,प्रधान,जेई, सेक्रेटरी बल्कि एडिओ एजी के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए धन की रिकवरी जल्द से जल्द सुनिश्चित कीजिए । और बहुत ही जल्द चैनपुर,कोंगा और पोखरा ग्राम पंचायतों की उच्च स्तरीय आर्थिक एवं तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा करवाई जाएगी जिसमें लाखों लाख रुपए के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया जाएगा। श्री वीके मिश्रा ने खंड विकास अधिकारी बभनी को भी आगाह किया कि भविष्य में कोई भी जांच या तो आप स्वयं करें या फिर दूसरे ब्लाक के अधिकारियों से करवाएं अन्यथा ये लोग अपनी नौकरी के साथ-साथ आपकी छबि भी धूमिल कर देंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal