भूखे को भोजन देने के लिए बाहर आए समाज सेवी संगठन के लोग
चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे) करोना वायरस से जूझ रहे देश के सामने गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने की चुनौती को स्वीकार करते हुए चोपन तथा आसपास के क्षेत्रों के समाजसेवी बाहर निकलने लगे हैं इसी क्रम में आज नगर के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न तथा उपयोगी सामानों का वितरण कराया गया चोपन के मलाही टोला मे भी थाना प्रभारी नवीन कुमार तिवारी ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरित किया वहीं नगर के समाजसेवी आनंद अग्रवाल ने कई जगह नगर में जरूरतमंदों को भोजन सामग्री की व्यवस्था की
इसी कड़ी में ग्राम पंचायतसिंदुरिया में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री द्वारा किए गएलाक डाउनके तीसरे दिन ग्रामीणों कोजीवन यापन करने की व्यवस्था मध्नजरदैनिक उपयोग की वस्तु को ग्रामीणों के घर घरपहुंचाने के लिए सिंदुरिया ग्राम प्रधान राम नारायण पांडे भी पूरे गांव में दो जगहों पर किराना सामग्री की सप्लायर करने के लिए चयन किए हैं उनके द्वारा भी प्रयास किया जा रहा है कि गांव में कोई भूखा ना रहे वहीं चोपन थाना प्रभारी ने ग्रामीणों और नागरिकों से अपील की कि कोरोनावायरससे बचने के लिए घर में रहे रोड पर न निकले पूरे इलाके में धारा 144 लागू किया गया है अगर कोई बेवजह सड़क पर गांव में टहलता हुआदिखाई दिया तो कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर आनन्द अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार सरकार शासन प्रशासन द्वारा हर जरूरत मन्द को मदत करने की पूरी कोशिश की जा रही उसी तरह हम समाज सेवी एवं अन्य ब्यवसाई वर्ग के लोगों को भी इस संकट की घड़ी में अनवरत प्रयास करते हुए यह पहल करनी होगी कि अपने आस पास का कोई भूखा न मरे आज देश मे इस महामारी से लड़ने के लिए ऐसे समाज को आगे आकर हर हाल में मदत करने की आवश्यकता है।