शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर प्रधानमंत्री ने 21 दिनों के लिए पुरे भारत को लाकडाउन घोषित कर दिया है। जिस क्रम में तिसरे दिन कस्बे में चौकी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा के द्वारा हनुमान मंदिर के पास भुखी विक्षिप्त महिला दिखाई देने पर खाना, फल व पानी दिया गया जिसको खाकर महिला ने अपनी भुख मिटाई तथा अनावश्यक रूप से आने-जाने वाले दो पहिया वाहनों की जाँच करते हुए समाचार लिखे जाने तक सात वाहनों का चालान भी किया । शुक्रवार को पूरा सडक़ों पर सन्नाटा पसरा रहा और सभी लोगों के द्वारा सरकार के हर निर्णय का कदम से कदम मिलाकर अनुपालन किया जा रहा है और बराबर लोग घरों मे हैं अत्य्आवश्यक कार्य आ जाने पर ही कुछ लोग आते जाते दिखाई दिऐ और इस महामारी को हराने की दृढसंकल्प के साथ शासन-प्रशासन का पुरा सहयोग कर रहे है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal