रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)बुधवार की रात थाना अंतर्गत क्षेत्र पिंडारी गांव के कोहरमरा टोले में एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों को कुएं में फेंक फरार हो गयी।कुएं में गिरे तीनो बच्चों में से दो की मौत हो गयी जबकि एक बच्ची को बचा लिया गया प्रथम नवरात्र के दिन कुमाता द्वारा की गयी दिल दहलाने वाली घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।जानकारी के अनुसार पिंडारी के टोला कोहरमरा निवासी देवंती देवी पत्नी विजय अपने सास ससुर व तीन बच्चों के साथ रहती थी उसका पति चेन्नई कमाने गया हुआ है।बुधवार को पटीदार के यहां उसका पूरा परिवार बच्चे का जन्म दिन मनाने गया हुआ था शाम लगभग 6 बजे के आसपास देवंती अपनी तीनो बच्चो के साथ वापस अपने घर आ गयी रात लगभग 10 बजे के आसपास वो अपने पड़ोसी श्रीमती पत्नी रामदुलारे के यहां रोती हुयी पहुंची और कहने लगी कि मेरे तीनो बच्चे कुएं में गिर गए है उनको बचा लो ये कह कर वो गांव से फरार हो गयी जब पड़ोसियों ने कुएं में जाकर देखा तो दंग रह गए कुएं से बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी आनन फानन में मामले की सूचना ग्राम प्रधान के माध्यम से स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने टार्च की रोशनी में कुएं के पत्थर से लटकी बच्ची 6 वर्षीय अन्नू व कुएं के अंदर पड़े 3 वर्षीय अनुज व 1 वर्षीय दिपांसु को बाहर निकाल तत्काल रिहंद चिकित्सालय लाया गया जहाँ अनुज व दिपांसु को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया वही अन्नू को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया।प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि बच्ची की हालत ठीक है वो अभी बोल नही पा रही बच्चों की माँ का कोई आता पता नही मिल पा रहा हैं।अन्नू के बयान पर बीजपुर पुलिस ने धारा-302/307 के तहत मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश में जुट गई
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal