होम डिलीवरी के लिए पास हुआ जारी,खाद्य सामग्री के दाम छू रहे आसमान,अंकुश लगाने में जिला प्रशासन फेल

होम डिलीवरी के लिए पास हुआ जारी,खाद्य सामग्री के दाम छू रहे आसमान,अंकुश लगाने में जिला प्रशासन फेल

-खाद्य सामग्री के दाम छू ले आसमान
-लॉकडाउट होने से व्यापारियों की कर रही चांदी

-जिला प्रशासन की तरफ से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है
सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) सोनभद्र नगर के नवीन सब्जी मंडी में सब्जी एवं फल विक्रेताओं खाद्य सामग्री विक्रय होम डिलीवरी के लिए पास बनवाने के लिए व्यापारीयो की काफी तादाद में भीड़ लगी रही और व्यापारियों को पास बनाकर दिया जा रहा है। प्रशासन की तरफ से सदर एसडीएम यमुना धर चौहान मंडी गेट पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद रहे। वहीं जिलाधिकारी यश राजलिंगम पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप नवीन सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। लाक डाउन होने से कुछ व्यापारियों की चांदी कट रही है। बाजार में खाद्य सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं जिस पर अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया व्यापारी मूल्य से अधिक दामों पर छोटे व्यापारियों को सामान बेच रहे हैं छोटा व्यापारी दामों को बढ़ाकर अपने दुकान पर खाद्य सामग्री बेच रहा है जब इस बात का उपभोक्ताओं ने विरोध किया गया तो गांव में दुकानदारों ने बताया कि हम लोगों को बाजार से ही अधिक दामों पर सामान मिलता है तो हम नहीं दे पाएंगे हम भी बढ़ा कर देंगे ऐसे में अब देखना यह है कि जिला प्रशासन की तरफ से ऐसे दुकान व्यापारियों पर जिला प्रशासन की तरफ से क्या कार्रवाई होती है वही उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कालाबाजारी को रोकने की माग किया है।

Translate »