5 अप्रैल को बगल राज्य झारखण्ड में जानी थी बारात
छप गया कार्ड परिवार वाले बोले पहले देश बाद में होगी शादी
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
25.3.2020

म्योरपुर के स्थानीय कस्बा निवासी महमूद अंसारी ने विश्व महा मारी के रूप में अपना पाव पसार रहे कोरोना वायरस के बढते प्रकोप को देखते हुए अपने बड़े बेटे अफजल अंसारी की शादी केंसिल कर शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया है कहा कि मैं शादी विवाह के माध्यम से इस बीमारी को नही बढ़ाना चाहता हु जब हम और आप स्वस्थ होंगे तो यह देश स्वस्थ होगा वही बेटे अफजल का कहना है कि पहले देश जरूरी है शादी तो बाद में होती रहेगी कहा कि सरकार यह कोरोना वायरस का संक्रमण न बढ़े इसके लिये निरन्तर प्रयाररत है हम सरकार के इस फैलसे का सम्मान करते है वही भाई गुलेसेर अंसारी ने बताया कि हम लोग शादी कार्ड भी

छपवा लिये है तथा गाड़ी,बाजा,का एडवांस दे दिया गया है लेकिन इस भयावह विमारी को देखते हुए हम सभी घर के लोग परिवार हित गांव हित देश हित मे 5 अप्रैल को होने वाली शादी को केंसिल किया है।मैं और मेरा पूरा परिवार इस समय देश के साथ है माहामारी के खात्मे के बाद शादी के सम्बंध में पुनः विचार किया जाएगा ।
एसएनसी उर्जान्चल परिवार आपसे निवेदन करता है की अंसारी परिवार की तरह आप भी अपने व अपने गांव व देश के बारे में सोचे तथा अंसारी परिवार की तरह सरकार के नियमो का पालन करे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal