पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
विश्व माहामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस से बचाव के लिये देश के प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों की लॉक डाउन के धोषणा के बाद वाहनों की आवाजाही ठप हो जाने दुकान बाजारों के बन्द हो जाने से रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं आम आदमी की पहुच से बाहर होने लगी है बुधवार को थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेश चन्द्र द्वारा थाना क्षेत्र के सभी बाजारों एवं दुकानों को बन्द करा दिया गया जिस कारण आटा, दाल, चावल,सब्जी ल,दवाएं तक नही मिली इस दौरान कुछ जमाखोरों द्वारा आवश्यक वस्तुओं का मनमाना कीमत वसूला जाने लगा है वही दिहाड़ी मजदूरो का काम बन्द हो जाने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उतपन्न होने लगी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal