सवांददाता प्रवीण पटेल 25-03-2020


शक्तिनगर। कल बीते मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे एनसीएल खड़िया परियोजना के माइंस इलाके से कुछ अज्ञात चोरों द्वारा परियोजना के माइंस से कीमती 9 रोलर चोरी कर फरार हो रहे थे। कि इसी दौरान रेलवे लाईन पार कर रहे थे कि इसी दौरान आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों की निगाह पड़ गयी। और चोरों को चोरी के माल समेत पकड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान चोर चोरी के 9 रोलर को फेक कर भाग निकले। जिसके बाद एनसीएल खडिया परियोजना के सुरक्षा अधिकारी दिनेश नागलकर द्वारा चोरों द्वारा चोरी के 9 रोलरों को जप्त कर लिया गया। जिसके बाद आज दूसरा दिन हो चुका पर एनसीएल के सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा शक्तिनगर पुलिस को इस मामले की किसी प्रकार से जानकारी नही दी गयी। जबकि आये दिन एनसीएल परियोजना से कबाड़, डीजल, कोयला चोरी का मामला प्रकाश में आता रहता है। एनसीएल परियोजना द्वारा ऐसे चोरों के खिलाफ कार्यवाही न किये जाने के कारण क्षेत्र में कबाड़ डीजल कोयला चोर बेखौफ घूम रहे है। शक्तिनगर पुलिस द्वारा इस मामले की किसी प्रकार की जानकारी न मिलने की बात कही गयी है। आखिकार एनसीएल खडिया परियोजना के सम्बंधित अधिकारियों द्वारा इस मामले को शक्तिनगर पुलिस को क्यों नही कराया गया अवगत।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal