सोनभद्र। कोरोना जैसे घातक महामारी से निपटने के लिए एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे भारत में लाख डाउन करने का निर्देश दिया गया है ,वहीं दूसरी तरफ जनपद सोनभद्र में जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लाक डाउन का पालन करवाने में लगा हुआ है।
ऐसे में आम जनमानस को रोकने के लिए जगह-जगह चौराहों पर पुलिस बल की व्यवस्था की गई है वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस बाइक से, पैदल किसी न किसी बहाने से चौराहे पर निकलते देखे जा रहे हैं। हालांकि पुलिस के लोग उनको समझाने में लगे हुए हैं और समझा-बुझाकर घर भेज रहे हैं। ऐसे में हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह स्वयं लाक डाउन का पालन करें और अपने घरों में ही बने रहें। बहुत आवश्यक हो जैसे बीमारी तो ही घर से बाहर निकले।
इतना ही नहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार नगर का भ्रमण कर आम लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए जागरूक किया जा रहा है और उनको घरों में ही रहने को कहा जा रहा है।