प्रधानमन्त्री के सम्बोधन के बाद सरकार ने लिया फैसला
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
25.3.2020
विश्व माहामारी के रूप में अपना पाव पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात्रि आठ बजे देश को संबोधन के दौरान भाषण के दौरान कहा था कि पूरे देश में रात्रि 12 बजे से पूरा देश पूर्णतया लाख डाउन कर दिया जाएगा रोजमर्रा की जिन्दगी जीने के लिये आवश्यक सामानों की खरीदी का समय सुबह 8 बजे से 12 बजे तक दिया था थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद हरकत में आई राज्य सरकार व उच्चाधिकारियों द्वारा घर के जरूरी सामानों छूट के समय मे परिवर्तन करते हुए पूरी तरह से हर दुकान बन्द कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है थाना क्षेत्र के जनरल दुकानदार पूरी तरह बन्द किये जायें व मेडिकल दुकान अपना सेंटर बन्द कर के रहे बहुत जरूरी हो तभी दवा दे थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र ने बताया कि डीएम साहब के अग्रिम आदेश के बाद ही जनरल दुकान व मेडिकल दुकान खोले जाने का समय बताया जाएगा।
थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेश चन्द्र ने थाना क्षेत्र के जनता से विश्व महामारी कोरोना के फैलते संक्रमण से बचने के लिये प्रसासन का बात मानने की जनता से अपील की है।