होटल,चाय,पान,कपड़ा,शृंगार,आभूषण,देशी व विदेशी शराब की दुकानों पर विशेष रहेगा प्रतिबन्ध
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
24.3.2020

म्योरपुर थाना क्षेत्र में करोना से बचाव के लिये बराते जा रहे सावधानियों के मद्देनजर शाशन के निर्देश पर थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने धोषणा की है की कल सुबह 25-3-20 से 27.3.20 तक सुबह 8 बजे से 12 बजे तक थाना क्षेत्र की जनता आपने दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे सब्जी,राशन की खरीदारी उक्त समयावधि तक कर ले उन्होंने बताया कि होटल,चाय,पान,कपड़ा,शृंगार,आभूषण की दुकानों पर विशेष प्रतिबन्ध रहेगा 12 बजे के बाद सिर्फ मेडिकल दुकान व अस्पताल ही खुले रहेंगे उन्होंने कहा की शाशन द्वारा धोषित नियमो का उलंधन करने की दशा में विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal