सोनभद्र :- दहेज हत्यारोपीयों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ।
पुलिस ने कोर्ट के कुर्की के आदेश को फरार चल रहे दहेज हत्यारोपी के घर पर चस्पा किया । इतना ही नही पुलिस ने प्योर गाँव मे कुर्की के आदेश की मुनादी भी कराई ।
बतातें चलें की दहेज हत्यारोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर एक वर्ष से पुरे परिवार के साथ फरार चल रहा है
मृतका किरन मौर्या की शादी संदीप मौर्या निवासी पांडेय पोखर थाना करमा से वर्ष 2019 मे हुयी थी । खुशी से अपने ससुराल गयी किरन को क्या पता की उसे ससुराल मे सुख नही मौत नसीब होगी ।
दहेज लोभियों ने किरन मौर्या की हत्या, मनचाहा दहेज नही मिलने के वजह से कर दिया ।
पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए धारा 82/83 की प्रक्रिया कोर्ट से पुरी किया । पुलिस ने अभियुक्तो के घर जा कर कोर्ट के कुर्की आदेश को चस्पा किया और मुनादी भी कराई ।
अभियुक्तो के ऊपर मु0अ0 123/19 धारा 498, 304, IPC, व DPS ऐक्ट मे मुकद्दमा पिता जगदीश मौर्या के तहरीर पर पन्नूगंज थाने मे दर्ज है
इस मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर कर रहे है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal