चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)
कोरोना वायरस के चलते नवरात्रि के अवसर पर काली मंदिर पर होने वाले विभिन्न आयोजनो को ऐतिहात के तौर पर स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को जय मा काली सेवा समिति की एक आपात बैठक अध्यक्ष अशोक सिंह के अध्यक्षता में की गई जहां उपस्थित समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा एक मत होकर देश हीत में निर्णय लेते हुए आगामी 25 मार्च से नवरात्रि के दिनों में मंदिर प्रांगण में होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है और दर्शनार्थियों के लिए मंदिर का कपाट बंद रहेगा। साथ ही साथ दर्शनाथीयों से अपील की गई है
कि सभी भक्त नवरात्रि में अपने अपने घर पर ही माँ की आराधना करें ।और मंदिर में पुजारी द्वारा नियमित आरती पूजन के उपरांत मंदिर के बाहरी चैनल बंद कर दिया जायेगा जिससे कोई भी दर्शनाथी मन्दिर के अंदर से पूजन न कर सके और साथ ही पुजारी से कहा गया कि मंदिर पर अन्य किसी भी भक्तों का पूजा का विशेष आयोजन न करें जिससे भीड़ भाड़ न हो ।इस मौके पर हिरालाल वर्मा, संजय जैन, शुसील पांडेय, लल्लू श्रीवास्तव, दिव्य विकास उर्फ बिट्टू सिंह, आशीष सिंह, रोशन सिंह, एस के श्रीवास्तव, अजय कुमार, मनोज चौबे आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal