पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
22.3.2020

म्योरपुर गुरुद्वारा मोड़ के पास वसीम मेडिकल के सामने 20 मार्च को ग्राम पड़री कमरीड़ार निवासी विजय उर्फ डूड्डू पुत्र छोटेलाल यादव को चाकू मारकर निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने रविवार को दो लोगो को एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने बताया कि मृतक के पिता छोटेलाल लाल ने पांच नामजद लोगो के खिलाप मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपराध संख्या 25/20 धारा 34, 302, 323,147,148,149,392,504 भा द वि में तथा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्तगण 1. जन विजय यादव पुत्र स्वर्गीय मोहब्बत यादव निवासी गढ़िया थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र 2. दशरथ यादव पुत्र स्वर्गीय ब्रह्मा यादव निवासी पड़री टोला कमरीडांर थाना म्योरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया गिरफ्तारी के समय दोनों अभियुक्तों के पास से एक एक अदद चाकू बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध का अभियोग पंजीकृत किया गया।उन्होंने बताया कि अभी तीन अभियुक्त फरार है जिन्हें पकड़ने के लिये टीम गठित कर दी गयी है पुलिस उन्हें पकड़ने के लिये लगातार दबिश दे रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal