म्योरपुर में जनता कर्फ्यू का बड़ा असर
नही निकला घरों से कोई सड़के रही पूरी तरह खाली
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
दिनांक-22.3.2020

म्योरपुर के स्थानीय कस्बा में हिन्डाल्को टेक्नॉलजी पार्क से हनुमान मन्दिर तथा पूरा म्योरपुर बाजार व हवाईपट्टी रोड़ पर स्थित बाजार तथा अग्रहरि मुहल्ला पूरी तरह से खाली रह म्योरपुर की जनता ने देश में तेजी से फैल रहे

कोरोना वायरस से लड़ने के लिये आगे आये और सुबह से ही दुकान बन्द कर अपने अपने घरों में लोग समय बिताया कुछ ने पिक्चर देख तो कुछ ने मोबाईल देख समय बिता रहे है कहि कहि तो लोग न्यूज़ पर चिपके

दिखे बताते चले कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 तारीख को पूरे देश वासियों से जनता कर्फ्यू में सहयोग देने की अपील की थी प्रधानमंत्री के इस

अपील को म्योरपुर की जनता से 100% प्रतिशत समर्थन देते हुए कोरोना को मात देने के लिये उठाया कदम गांव के लोगो का कहना है इस जनता कर्फ्यू से निश्चित कोरोना वायरस का बढ़ते श्रृंखला टूटेगी और हम और आप से होंगे वही जिन ग्रामीणों को आवश्यक

जरूरी काम थे वही घर से बाहर निकल रहे हैं वहीं म्योरपुर थाना वह अस्पताल जनता कर्फ्यू के कारण पूरी तरह खाली दिखा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal