कोरोना वायरस के ख़तरनाक प्रभाव को बढ़ने से रोकने के लिए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 31 मार्च तक पंजाब भर में पंजाब लॉकडाऊन का ऐलान किया है।

दिल्ली।कोरोना वायरस के ख़तरनाक प्रभाव को बढ़ने से रोकने के लिए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 31 मार्च तक पंजाब भर में पंजाब लॉकडाऊन का ऐलान किया है। इसके साथ ही मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने लोगों से सरकार को पूरी तरह सहयोग देने की अपील की है। गोरतलब है कि पहले बुधवार तक कर्फ्यू का ऐलान किया गया था लेकिन कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही सरकार ने लोगों को घरों में ही रहने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने पूरे हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है।
जानकारी के अनुसार इस दौरान केवल एमरजेंसी सर्विसिज ही खुली रहेंगी। सब्जी, दवाई व राशन की दुकानों के इलावा बाकी सब दुकानें बंद की जाएंगी। महामारी कंट्रोल एक्ट के तहत मिले अधिकारों का उपयोग करते हुए जिले में किसी भी प्रकार का लोगों के एकत्रित होने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान जरूरी सेवाएं महंगी मुहैया करवाकर जनता को लूटने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मास्क और सैनिटाइजर के रेट सरकार ने तय कर दिए हैं। जो भी इनसे ज्यादा रेट मांगेगा या कालाबाजारी करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लॉकडाऊन जनता के हित में लिया गया फैसला है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस दौरान एहतियात बरतें और किसी भी तरह की अफवाह से गुरेज करें। परिवार से एक ही व्यक्ति को जरुरी सेवाओं का लाभ लेने के लिए बाहर लेने की इजाजत दी गई है।

Translate »