पिता के तहरीर पर पांच नामजद के खिलाप 302 का मुकदमा दर्ज दो गिरफ्तार
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
अपरपुलिस अधीक्षक ओ.पी सिंह ने शनिवार को सुबह आठ बजे ही म्योरपुर आ धमके के थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेश चंद्र के साथ शुक्रवार की रात्रि 8 बजे हुई अनिल यादव की हत्या का स्थल पर जा पहुंचे वहां उन्होंने ग्रामीणों से घटना की पूरी जानकारी ली तथा आसपास सी.सी कैमरा लगा है या नहीं उसकी भी की जानकारी लेने के बाद अपरपुलिस अधीक्षक मृतक के घर कमरीड़ार जा उसके परिजनों से मिल उनके साथ न्याय होने का भरोसा दिया तथा घटना क्यों हुई घर वालो से भी विस्तार से जानकारी लिया घर वालो व ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद स्पष्ट हुआ कि मृतक के परिजनों एवं पड़ोसी दशरथ से पिछले वर्ष से रंजिश चल रही थी जो रास्ते एवं भूमि को लेकर थी पुलिस द्वारा कई बार निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई थी 1 सप्ताह पूर्व दोनों पक्षों में आपसी सुलह समझौता से रास्ते का विवाद पुलिस की मौजूदगी में हल कर लिया था शुक्रवार को विपक्षी अपनी जमानत करा कोर्ट से लौट रहे थे तथा मृतक के भाई राम सजीवन व राम अवध से लीलासी मोड़ पर दशरथ अपने रिश्तेदार के साथ हाथापाई किया था इस दौरान मृतक का भाई राम सजीवन तहरीर लिखवा रहा था इसी दौरान विपक्षियों ने गुरुद्वारा मोड़ के समीप अनिल की हत्या कर दी थी इसके बाद हत्यारे फरार हो गए पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले रखा है।उन्होंने बताया कि पिता के तहरीर पर पर पांच नामजद राजेश यादव ,अखिलेश यादव,संतोष यादव,दशरथ यादव,जनविजय यादव के लिखाप मु.अ. स.25/2020 धारा 147.148.149.323.392.302.34.506 दर्ज तथा फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बताया कि पिता के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियो के खिलाप 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया है दो नाम जद आरोपियो की गिरफ्तारी कर ली गयी है बाकी बचे लोगो के लिये दो टीम गठित कर दी गयी है जल्द उन्हें गिरफ्तार कर शलाखो के पीछे भेजा जाएगा।पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के साथ मृतक का अन्तिम संस्कार कराया इस दौरान सीओ दुद्धी संजय वर्मा थाना अध्यक्ष बभनी अविनाश चंद्र सिन्हा,एसआई मिट्ठू प्रसाद,राजेश मौर्या सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal