बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
जागरुकता अभियान को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को अधिक्षक का कड़ा निर्देश
हर गली मोहल्ले में लोगों को करें जागरुक
बभनी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम देश में फैली महामारी कोरोना वायरस को लेकर काफी सक्रिय है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक डॉ. गिरधारी लाल ने प्रतिदिन अपने स्वास्थ्य विभाग के टीम की बैठक कर सभी आशा एएनएम व अन्य कर्मियों को क्षेत्र में भेंज देते हैं और बैठक के दौरान आप सभी क्षेत्र में जाकर गांव गली मोहल्ले में लोगों को जागरूक करें महामारी से बचाव हेतु हांथ को साबुन से धोने मास्क लगाने दस्ताने पहने भीड़ को इकट्ठा न होने दें समेत अन्य तरह की जानकारी देते रहें और क्षेत्र में इस मामले में अफवाह फैलाने वाले लोगों को देखते ही अपने नजदीकी पुलिस को सूचित करें भारत सरकार के आदेशानुसार 22 मार्च को पूरे देश में लगने वाले कर्फ्यू के बारे में जानकारी देते रहें व नियमों के पालन करने हेतु सुझाव देते रहें।