गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र में करगरा मे बुधवार की रात फंदे से लटक कर विवाहिता की मौत के प्रकरण मे पति समेत चार के खिलाफ चोपन थाने मे मृतका के पिता के तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जानकारी के मुताबिक चोपन थाना क्षेत्र के करगरा गांव में बुधवार की सायं विवाहिता चंदा देबी संदिग्धावस्था में फंदे से लटकते मिले थी आस-पास के लोगो तत्काल जिला चिकित्सालय ले गये जहाँ चिकित्सकों ने चंदा देबी को देखते ही मृत घोषित कर दिया था। इस प्रकरण में मृतका के पिता त्रिवेणी निवासी जमुअल थाना जुगैल की लिखित तहरीर पर गुरुवार को चोपन पुलिस ने पति समेत दो जेठ व एक जेठानी पर आईपीसी की धारा 498, 304 व 3/4 दहेज उत्पीडन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक चोपन नवीन कुमार तिवारी ने बताया की मृतका के पिता के तहरीर पर उपरोक्त धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal