धान खरीद में अनियमितता में दो केंद्र प्रभारियों पर एफआईआर
-एक ही किसान से एक ही दिन में कई जगह कर ली खरीद
-शिकायत पर हुई जांच में पाई गई अनियमितता
सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय)धान खरीद में अनियमितता पर कर्मचारी कल्याण निगम के रामगढ़ व गोठानी केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।शिकायत पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराई तो अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। पूर्वांचल नवनिर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी व गिरीश पांडेय ने जिलाधिकारी पोर्टल पर धान खरीद में अनियमितता की शिकायत की थी। उन्होंने कर्मचारी कल्याण निगम के रामगढ़ व गोठानी के धान खरीद केंद्र में अनियमितता का आरोप लगाया था।जिलाधिकारी ने नेता द्वय की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जब मामले की जांच कराई तो अनियमितता का मामला प्रकाश में आया। कर्मचारी कल्याण निगम के जनपद प्रभारी विजय तिवारी के मुताबिक जिलाधिकारी की जांच में पता चला कि केंद्र प्रभारियों ने एक ही किसान से एक ही दिन में कई स्थानों पर खरीद कर ली है। जांच में अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर रामगढ़ केंद्र प्रभारी ऋषि भुवन तथा गोठानी के केंद्र प्रभारी कृष्णानंद त्रिपाठी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया गया। कर्मचारी कल्याण निगम के जनपद प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि दोनों केंद्र प्रभारियों के खिलाफ मामले की जांच चल रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।