समर जायसवाल –
दुद्धी – ब्लॉक के अमवार गॉव में आज बुधवार को प्राथमिक विद्यालय अमवार में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत अमवार निवासी अनिल कुमार ने कोरोना वायरस जागरूकता अभियान चलाया।
वही गाँव मे भ्रमण कर पर्ची के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना बीमारी के बारे में एव उससे बचने के लिए सावधानिया को बताया जिससे कि सोनभद्र आदिवासी इलाके के लोगो को कोरोना वायरस से बचाया जा सके लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि भीड़ भाड़ वाले जगह पर न जाये ,किसी से हाथ न मिलाये ,कोई भी काम करने के बाद तुरन्त साबुन से हाथ धोये,मास्क का प्रयोग करे ,ऐसी सावधानिया हम सब को मिलकर करना पड़ेगा तभी मेरा देश कोरोना वायरस से बच सकता है और हम लोग बेखौफ जी सकते है ग्रामीण सुखी सिंह,विश्व्नाथ,श्रवण कुमार,गुलाबचंद,बचा सिंह सहित कई ग्रामीणों ने जागरूकता अभियान से जागरूक होते हुए सावधानिया बरतने का प्रण लिया।