पत्रकार संदीप शर्मा को मिलेगा साहित्य रत्न अवॉर्ड

सोनभद्र।
राष्ट्रीय मानव एकता मंच द्वारा आयोजित कला और साहित्य का महाकुंभ सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के रेनू सागर निवासी संदीप शर्मा को साहित्य रत्न अवार्ड के लिए चुना गया ।
संगठन प्रमुख अनिल शर्मा आजाद ने बताया कि राष्ट्रीय मानव एकता मंच कला और साहित्य के क्षेत्र में हस्त विधा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुणीजनों का सम्मान करेगा | संदीप शर्मा को यह अवार्ड पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए उनके सजग प्रयोग और सटीक लेखन के लिए दिया उलेखनिय है कि संदीप की लेखनी मार्मिकता के साथ ह्रदय को स्पर्श करती है।
कार्यक्रम संयोजक कला विशारद रमेश शून्य ने बताया कि कलाकारों और साहित्यकारों को बेहतर मंच और सम्मान देने के उद्देश्य से इस महाकुंभ का आयोजन 29 अप्रैल 2020 को किया जायेगा। जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से दोनों क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाले गुणीजन शिरकत करेंगे ।संदीप शर्मा को इस पुरस्कार केलिये चुने जाने पर संगठन के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की है।

Translate »