घिवही गेट नंबर 50 के पास ट्रेलर खराब होने से एनएच 75 पर लगा जाम, प्रशासन ने खुलवाया जाम
समर जायसवाल

विंढमगंज। थाना क्षेत्र के घिवही गेट नंबर 50 के समीप रांची रीवाँ मार्ग एनएच 75 पर आज सुबह लगभग चार बजे एक ट्रक खराब हो जाने से रेलवे गेट के पास अंदर ग्राउंड पुलिया के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लगभग 5 किलो मीटर लग गयी।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने राहत कार्य के लिए हाइड्रा व जेसीबी मंगवाकर ट्रक को हटवाया गया। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष ने बताया कि रेलवे के द्वारा राँची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के रेलवे गेट घिवही के पास निर्माणाधीन अंडर ग्राउंड पुलिया के कारण उक्त ट्रक बारिश के कारण गीली मिट्टी में धसकर खराब हो गई जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया था। मौके पर मौजूद ग्रामीण रमेश कुमार, विजय कुमार, देवबंश, महेंद्र ने कहा कि रेलवे विभाग के द्वारा घीवही रेलवे गेट पर रेलवे गेट समाप्त करने के उद्देश्य से अंडर ग्राउंड पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है

जिसके कारण ठेकेदारों के द्वारा रेलवे गेट के दोनों तरफ मिट्टी भराव कराया जा रहा है परंतु बारिश हो जाने के कारण मिट्टी गीली हो गई और आवागमन अवरुद्ध हो गया जिसके कारण आम जनमानस को आने-जाने में काफी दुश्वारियां व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह तकरीबन 4:00 बजे से घीवही रेलवे गेट पर लगी जाम 12:00 बजे लगभग 8 घंटे के बाद खुली। स्थानीय प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से जाम खुलवाने के उद्देश्य से वनवे करके एक रास्ता चालू कराया गया तब जाकर जाम खुल सका व प्रशासन ने राहत की सांस ली।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal